अब मुझे राजनीति पर बात नहीं करनी चाहिए: नायडू

Last Updated 09 Aug 2017 02:41:27 PM IST

नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि इस नए उत्तरदायित्व में उन्हें राजनीति पर बात नहीं करनी चाहिए लेकिन इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए.


नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नायडू ने यह भी कहा कि वह इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि एस राधाकृष्णन और जाकिर हुसैन जैसे उनके पूर्ववर्ती दिग्गजों ने उप राष्ट्रपति कार्यालय में किस प्रकार से काम किया.
     
उप राष्ट्रपति ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, नए दायित्व (उप राष्ट्रपति) में मुझे राजनीति पर चर्चा नहीं करनी चाहिए. मुझे बोलने (राजनीति) का हक नहीं है और मैं बोलने भी नहीं जा रहा. लेकिन इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि किसी को लोगों के जीवन से जुडे और जनता के हितों से जुडे मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए.  
    
नायडू ने कहा कि राज्यसभा का सभापति होने के नाते वह यह प्रयास करेंगे की सदन में रचनात्मक चर्चाएं होती रहें. उन्होंने कहा कि वह यह प्रयास करेंगे कि विपक्ष सहित सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिले.
      
उन्होंने कहा, मैं अध्ययन कर रहा हूं कि राधाकृष्णन ने किस प्रकार से कार्य किया, हिदायतुल्ला ने कैसे काम किया, जाकिर हुसैन ने क्या किया. 
    
देश के कुछ खास वर्गो में निर्धनता, अशिक्षा, आर्थिक असमानता और भेदभाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश का एजेंडा विकास होना चाहिए.


       
उन्होंने हैदराबाद के साथ अपने चार दशक लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि 1980 की शुरूआत में जब वह विधानसभा सदस्य थे तो वह अविभाजित आंधप्रदेश की विधानसभा लाइब्रेरी में घंटों बैठा करते थे. 
      
नायडू ने हैदराबाद के पत्रकारों के साथ निकट संबध की बात स्वीकार की और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment