कांग्रेस मुक्त भारत के चक्कर में कही बीजेपी मुक्त न हो जाए देश - अहमद पटेल

Last Updated 09 Aug 2017 12:33:18 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने आज कहा कि सत्तारूढ बीजेपी को देखना चाहिए कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के चक्कर में कही देश बीजेपी मुक्त न हो जाए.


अहमद पटेल (फाइल फोटो)

गुजरात राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद तडके यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी को हर हथकंडे अपनाने के बाद भी मिली इस पराजय से सीख लेनी चाहिए. केवल सत्ता बल के दम पर सच को पराजित नहीं किया जा सकता. कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली बीजेपी को समझना चाहिए कि ऐसा करते करते कही देश बीजेपी मुक्त न हो जाए.
       
लगातार पांचवी बार राज्यसभा सांसद चुने गये पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत से चुनाव लडे हैं पर यह सबसे मुश्किल था.

इसका कारण इसमें केंद्र और राज्य में सत्तारूढ बीजेपी के हर हथकंडे अपनाना और सीधे तौर पर उन्हें लक्षित किया जाना था.


         
ज्ञातव्य है कि बीजेपी के साथ कडी टक्कर और नाटकीय घटनाक्रम के बीच वह जीत के लिए जरूरी न्यूनतम 44 वोट लेकर विजेता बने हैं.
        
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी जीत ने पार्टी में नयी जान फूंक दी है और इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी निश्चित तौर पर कांग्रेस की ही जीत होगी.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment