सांवर लाल जाट को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से भाजपा के लोकसभा सदस्य सांवर लाल जाट के निधन पर आज लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
![]() सांवर लाल जाट को लोकसभा ने श्रद्धांजलि दी (फाइल फोटो) |
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वषर्गांठ पर सदन में विशेष चर्चा के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सांवर लाल के निधन का शोक संदेश पढ़ा और फिर सदस्यों ने कुछ देर का मौन रखकर दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि अपर्ति की. इसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
सुमित्रा महाजन ने कहा, हम अपने साथी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं और मुझे विश्वास है कि शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने में सदन मेरे साथ है.
उन्होंने सांवर लाल के लंबे राजनीतिक करियर का उल्लेख करते हुए कहा, सांवर लाल जाट अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह नवंबर, 2014 से जुलाई, 2016 तक केंद्र में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री रहे. इससे पहले वह राजस्थान की सरकार में भी कैबिनेट और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे थे.
सांवर लाल जाट का आज सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनका एम्स में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. वह 62 वर्ष के थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. मोदी ने ट्वीट किया, सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सांवर लाल जाट के निधन से शोकाकुल हूं. यह भाजपा और देश का बड़ा नुकसान है. मेरी संवेदनाएं.
अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि जाट ने गांवों और किसानों के कल्याण हेतु बहुत काम किया है.
| Tweet![]() |