प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह, स्मृति को राज्यसभा सांसद बनने पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर आज बधाई दी.
![]() फाइल फोटो |
कल हुए चुनावों में शाह और स्मृति ने जीत हासिल की और वे पहली बार राज्यसभा सदस्य बने.
मोदी ने ट्वीट किया, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई.
Congratulations to BJP President @AmitShah & ministerial colleague @smritiirani on getting elected to the Rajya Sabha from Gujarat.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
प्रधानमंत्री ने शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन साल पूरे करने की भी बधाई दी और कहा कि उनके कार्यकाल में पार्टी का आधार और मजबूत हुआ है.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन सफल साल पूरे करने पर बधाई.
Congratulations to Shri @AmitShah on completing 3 successful years as @BJP4India President.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
मोदी ने कहा कि शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई क्षेत्रों में अपना आधार मजबूत किया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगन से काम किया.
| Tweet![]() |