कांग्रेस ने 'अस्तित्व के संकट' संबंधी जयराम रमेश की टिप्पणी खारिज की

Last Updated 08 Aug 2017 07:44:37 PM IST

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की इस टिप्पणी को आज सिरे से खारिज कर दिया कि पार्टी के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है और कहा कि ये उनके निजी विचार हैं.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रमेश की इस टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि यह सच है कि कांग्रेस चुनौतियों के दौर से गुजर रही है लेकिन यह कहना ठीक नहीं है कि उसके सामने अस्तित्व का संकट है.

सुरजेवाला ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का सिद्धान्त और नीतियां मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि रमेश ने जो कुछ भी कहा है कि वह उनके निजी विचार हो सकते हैं. कांग्रेस इससे सहमत नहीं है.



सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को आपस में मिल बैठकर पार्टी फोरम के अंदर विचार -विमर्श करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति लेनी चाहिए.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रमेश ने कल कहा था कि कांग्रेस अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है. उन्होंने कहा था कि सल्तनत चल गयी है लेकिन पार्टी के नेता अब भी सुल्तान की तरह बर्ताव कर रहे है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से पेश चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी नेताओं को सामूहिक प्रयास करना होगा.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment