कांग्रेस के 44 विधायक पहुंचे अहमदाबाद

Last Updated 07 Aug 2017 06:11:05 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले नौ दिनों से एक रिसॉर्ट में रह रहे कांग्रेस के 44 विधायक सोमवार को सुबह अहमदाबाद वापस लौट गये.


(फाइल फोटो)

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के छह विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी को और टूट से बचाने के लिए पार्टी आलाकमान ने 44 विधायकों को 30 जुलाई को कर्नाटक भेज दिया था.
               
बेंगलुरु में पार्टी के विधायकों को इगलटन रिसॉर्ट में ठहराया गया था जिसकी मेजबानी कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार कर रहे थे.
              
कांग्रेस प्रवक्ता तथा विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने अहमदाबाद के लिए रवाना होने से पहले कहा कि पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गलत इरादों को विफल कर दिया. भाजपा की ओर से विधायकों को पैसे की लालच दी गयी लेकिन सभी विधायक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को जीताने को लेकर एकजुट हैं.


                      
श्री गोहिल ने इस बात से इन्कार किया कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं तथा उनके ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है.
              
पार्टी सूत्रो ने बताया कि विधायकों को अहमदाबाद के पास एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है जहां से मंगलवार को मतदान के लिए सीधे राज्य सचिवालय ले जाया जाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment