प्याज कीमतों में वृद्धि एक तात्कालिक मामला : कृषि सचिव

Last Updated 07 Aug 2017 07:26:55 PM IST

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि प्याज कीमतों में वृद्धि एक तात्कालिक मामला है तथा अगले माह से नयी फसल के आने के बाद स्थति में सुधार होगा.


(फाइल फोटो)

कृषि सचिव शोभना के पटनायक ने कहा कि अगले माह तक घरेलू मांग को पूरा करने के लिए प्याज की पर्याप्त आपूर्तिहै तथा सरकार प्याज के थोक और खुदरा बिक्री मूल्य की करीब से निगरानी रख रही है.
     
सरकारी आंकड़ों के अनुसार मेट्रो शहरों में प्याज का खुदरा मूल्य 32 से 40 रूपये किलो के दायरे में है.
      
पटनायक ने पीटीआई को बताया, कुछ थोक बिक्री बाजारों में प्याज की कीमत 20 से 22 रूपये प्रति किलो के दायरे में है. हम कीमतों की करीब से निगरानी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह (मूल्य वृद्धि) अधिक समय तक रहेगी. यह तात्कालिक मामला है. कीमतों में कमी होगी. 


     
उन्होंने कहा कि जल्दी तैयार होने वाली खरीफ प्याज, जो अभी तक कर्नाटक से आ जाना चाहिये था, अभी तक मंडियों में नहीं आई है क्योंकि कमजोर बरसात के कारण फसल प्रभावित हुआ है.
     
हालांकि कृषि सचिव ने विश्वास जताया कि आंध प्रदेश जैसे राज्य से मंडी में फसल के आने के बाद अगले महीने से आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment