मोदी को राखी बांधने की हसरत हुई पूरी
रक्षाबंधन के अवसर पर 103 वर्षीय शरबती देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधकर अपने दिल की हसरत पूरी कर ली.
![]() नई दिल्ली : 103 साल की महिला शरबती देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी. |
इस महिला ने 50 साल पहले अपने भाई को खो दिया था जिसे वह राखी के अवसर पर हमेशा याद करती थी.
प्रधानमंत्री को राखी बांधने के बाद शरबती देवी ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की.
श्रीमती शरबती देवी सुबह यहां प्रधानमंत्री आवास पहुंची और मोदी को राखी बांधी. शरबती देवी के बेटे ने मोदी को लेटर लिखकर शरबती देवी की इच्छा के बारे में बताया था.
इस संबंध में जब श्रीमती शरबती देवी के पुत्र ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा तो मोदी ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को अपने आवास पर बुला लिया. प्रधानमंत्री से मिलकर श्रीमती शरबती देवी ने खुशी जाहिर की. दोनों ने आपस में बातचीत भी की.
समाज के विभिन्न वगरें की महिलाओं और बच्चों ने रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री के निवास पर मोदी से मुलाकात की.
उन्होंने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी. प्रधानमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं.
| Tweet![]() |