राहुल गांधी पर हमला: गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात के बाढग्रस्त बनासकांठा जिले के धानेरा में कल हुए हमले के विरोध में आज पार्टी ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान इसके सैकडों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.
![]() राहुल गांधी पर हमला: गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन |
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि सत्तारूढ भाजपा ने यह हमला कराया है और अब उसी के इशारे पर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. ज्ञातव्य है कि उक्त हमले में श्री गांधी का एक एसपीजी जवान घायल हो गया था तथा उनकी गाडी का शीशा टूट गया था.
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जबकि राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी को घटना की जांच सौंपी है. हालांकि कांग्रेस ने इसे केवल लीपापोती का प्रयास भर बताया है. पार्टी ने बनासकांठा के एसपी नीरज बडगुजर पर भी राजनेताओं जैसी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. श्री बडगुजर ने घटना के बाद श्री गांधी के बर्ताव पर सवाल खडे किये थे.
धानेरा में कांग्रेस दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना कर रही है. अहमदाबाद में स्टेडयिम पांच रास्ते के निकट पुलिस ने 20 से अधिक प्रदर्शनकारी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. कुछ कार्यकर्ताओं ने सडक जाम करने का प्रयास भी किया था. बनासकांठा के मुख्यालय शहर पालनपुर में भी प्रदर्शन हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार तथा गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड रहे निवर्तमान सांसद अहमद पटेल के गृह जिले भरूच में कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन के निकट प्रदर्शन और नारेबाजी की. पुलिस ने सूरत के उधना क्षेा, राजकोट केािकोणबाग चौक, बोटाद के दीनदयाल चौक, मोरबी के दरवाजा चौक से कुल मिला कर डेढ सौ से अधिक प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत मे ले लिया.
इस तरह के प्रदर्शन वडोदरा, जामनगर, भुज, द्वारका और वेरावल तथ अन्य स्थानों पर भी हुए. वेरावल में भी डेढ सौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. वडोदरा में भी सरकार का पुतले जलाने का प्रयास कर रहे 20 से अघिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड लिया.
उधर, कांग्रेस के बेंगलोर के निकट एक रिसार्ट में रह रहे 44 विधायकों ने भी आज इस घटना के विरोध में वहां की विधानसभा (विधान सौंध) में गांधी जी की प्रतिमा के निकट प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. विधायकों ने कर्नाटक के राज्यपाल तथा गुजरात के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह वित्त मंी वजुभाई वाला से मुलाकात भी की. इस मौके पर पार्टी के विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि श्री गांधी पर हुआ हमला यह साबित करता है कि उनका गुजरात से बाहर रहना सही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा श्री गांधी पर हमला करा सकती है तो विधायकों का क्या हाल हो सकता है इसे बखूबी समझा जा सकता है.
| Tweet![]() |