आप विधायक सुरेन्द्र सिंह 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

Last Updated 05 Aug 2017 02:39:00 PM IST

सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने के मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुरेन्द्र सिंह कमांडो को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस खबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


आप विधायक सुरेन्द्र सिंह 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

सुरेन्द्र सिंह दिल्ली कैंट से आप के विधायक है. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशू गर्ग ने उन्हें 17 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने का यह मामला दक्षिणी दिल्ली के नारायणा इलाके का है जहां उन्होंने  गैर कानूनी तरीके से सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और होर्डिंग लगवाए थे. उन पर इससे पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक करन सिंह तंवर ने  श्री सिंह के विधायक का चुनाव जीतने को यह कहते हुए अदालत में चुनौती दी थी कि नामांकन भरते समय उन्होंने अपनी शैक्षणिक योज्ञता की गलत जानकारी दी थी और साथ ही सरकारी देनदारियों जैसे आयकर भुगतान आदि का ब्यौरा नहीं दिया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment