उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने सबसे पहले किया मतदान
देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आज 10 बजे शुरू हो गया और शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू शामिल थे.
![]() उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने किया मतदान |
संसद भवन के कमरा नंबर 62 में बने मतदान कक्ष में श्री मोदी ने मतदान किया.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू संसद भवन परिसर में पहले से ही उपस्थित थे.
श्री नायडू ने भी शुरुआती दौर में ही मतदान किया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान में हिस्सा लिया. इनके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ,राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचन्द्र पासवान मतदान करने वालों में शामिल थे.मतगणना शाम सात बजे शुरू होगी और कुछ ही घंटे में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
श्री नायडू का मुकाबला 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है. श्री नायडू लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं और केन्द्र में मंत्री तथा भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं जबकि श्री गांधी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं और दोनों सदनों में सत्तारूढ़ पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की संख्या को देखते हुए इस चुनाव में श्री नायडू का पलड़ा भारी लग रहा है.
मत डालने के लिए सदस्यों को एक विशेष पेन दिया जा रहा है और अगर किसी सदस्य ने किसी दूसरे पेन का इस्तेमाल किया तो उनका मतपा रद्द कर दिया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव की तरह उप राष्ट्रपति चुनाव में गुप्त मतदान होने के कारण इसमें पार्टियों की ओर से अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं किया जा सकता.
इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ मनोनीत सदस्य भी मत डालते हैं और यह चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पण्राली के आधार पर गुप्त बैलेट से होता है. उपराष्ट्रपति के चुनाव में विधानसभाओं के सदस्य मतदाता नहीं होते जबकि राष्ट्रपति चुनाव में वे मतदान करते हैं. इस बार उपराष्ट्रपति के चुनाव में सदस्य नोटा यानी किसी को भी मत नहीं देने के विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ विपक्षी दलों ने इसे लेकर चुनाव आयोग से आपत्ति दर्ज करायी थी. यह मामला उच्चतम न्यायालय में भी गया लेकिन न्यायालय ने नोटा को हटाने से इन्कार कर दिया.
लोकसभा में राजग का पूर्ण बहमत है. सदन में कुल 545 सीट हैं, जिनमें दो सीट रिक्त हैं. भाजपा के 281 और राजग के कुल मिलाकर 338 सदस्य हैं. बिहार के सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान अदालती फैसले के चलते वोट नहीं कर पायेंगे.
ऊपरी सदन में सत्तारूढ दल का बहुमत नहीं है. राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं जिनमें दो रिक्त हैं. भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुये गत गुरुवार को राज्यसभा में 58 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी का स्थान हासिल कर लिया है. कांग्रेस के 57 सांसद हैं. इस सदन में राजग के पास बहुमत नहीं है लेकिन लोकसभा में उसके सदस्यों की संख्या को देखते हुये श्री नायडू की जीत निश्चित मानी जा रही है.
चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाला उम्मीदवार विजयी माना जाता है. दोनों सदनों में कुल सदस्य संख्या 790 है.
जनता दल (यू ) और बीजू जनता दल ने राष्ट्रपति के चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ को¨वद का समर्थन किया था लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों दलों ने विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति चुनाव के बाद जनता दल (यू) बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के महागठबंधन से हालांकि अलग हो गया है लेकिन अपने वादे के अनुरूप उसने उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री गांधी का ही समर्थन करने की बात कही है.
वर्तमान उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है. वह लगातार दो कार्यकाल से इस पद पर हैं. नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को अपना कार्यभार संभालेंगे.
| Tweet![]() |