वायदा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट
Last Updated 03 Sep 2025 02:50:26 PM IST
कारोबारियों के सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत बुधवार को 435 रुपये की गिरावट के साथ 1,24,095 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
![]() वायदा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट |
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के दिसंबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 435 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,095 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 20,244 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.52 डॉलर प्रति औंस रही।
| Tweet![]() |