नैक के संशोधित मानक लागू
देश के कॉलेजों और विविद्यालयों में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) प्रणाली लागू कर दी गयी है.
![]() नैक के संशोधित मानक लागू |
पांच सौ अठारह विविद्यालयों और 10 हार छ: सौ चौदह कॉलेजों में यह नयी प्रणाली जुलाई माह से लागू हो गयी है.
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संशोधित नैक प्रणाली की शुरुआत की थी. इसमें गुणवत्ता के नए मानक तैयार किये गए हैं जिसके तहत ऑनलाइन मूल्यांकन के 70 अंक तथा शेष 30 प्रतिशत अंक गहन समीक्षा के लिए दिए जायेंगे.
नयी नैक प्रणाली में ऑनलाइन व्यवस्था और परीक्षा के नतीजों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नयी प्रणाली अत्यधिक पारदर्शी होंगे. आप चाहे तो यह पूरी प्रणाली वेबसाईट में देख सकते हैं. नैक द्वारा ए, बी, सी, डी के मानक तय करने के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थानों को प्रमाण पेश करने होंगे.
| Tweet![]() |