नैक के संशोधित मानक लागू

Last Updated 05 Aug 2017 04:08:53 PM IST

देश के कॉलेजों और विविद्यालयों में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) प्रणाली लागू कर दी गयी है.


नैक के संशोधित मानक लागू

पांच सौ अठारह विविद्यालयों और 10 हार छ: सौ चौदह कॉलेजों में यह नयी प्रणाली जुलाई माह से  लागू हो गयी है.

गौरतलब है कि मानव  संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संशोधित नैक प्रणाली की शुरुआत की थी. इसमें गुणवत्ता के नए मानक तैयार किये गए हैं जिसके तहत ऑनलाइन मूल्यांकन के 70 अंक तथा शेष 30 प्रतिशत अंक गहन समीक्षा के लिए दिए जायेंगे.

नयी नैक प्रणाली में ऑनलाइन व्यवस्था और परीक्षा के नतीजों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नयी प्रणाली अत्यधिक पारदर्शी होंगे. आप चाहे तो यह पूरी प्रणाली वेबसाईट में देख सकते हैं. नैक द्वारा ए, बी, सी, डी के मानक तय करने के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थानों को प्रमाण पेश करने होंगे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment