देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गये वेंकैया नायडू
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू शनिवार को देश के तेरहवें उपराष्ट्रपति चुने गये. वह इस पद पहुंचने वाले भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता हैं.
![]() नई दिल्ली : वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपराष्ट्रपति को मिठाई खिलाते हुए. |
श्री नायडू ने 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार श्री गोपालकृष्ण गांधी को भारी मतों के अंतर से हराया. उन्हें 516 मत मिले जबकि श्री गांधी के पक्ष में 244 मत पड़े. श्री नायडू की इस जीत से पहली बार देश के शीर्ष चार संवैधानिक पदों - राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष- पर भाजपा की विचारधारा के नेता पहुंच गये हैं. इससे पहले उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाले भैरों सिंह शेखावत भाजपा के एकमा नेता थे.
संसद भवन में बनाये गये मतदान केन्द्र में आज लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने मतदान किया और शाम को निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ ने मतगणना के बाद श्री नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया.
उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 785 मतदाताओं में से 771 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिनमें से 760 मत वैध पाये गये. विभिन्न दलों के 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया.
श्री नायडू 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. निर्वतमान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वह लगातार दो कार्यकाल तक इस पद पर रहे हैं.
राजग द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने से पहले श्री नायडू सूचना एवं प्रसारण तथा शहरी विकास मंत्री थे. वह छा जीवन से ही राजनीति में आ गये थे और लगातार भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे तथा उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने.
मोदी और शाह ने नायडू के आवास पर जाकर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने देश के नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी.
श्री नायडू के उपराष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा के कुछ ही देर बाद श्री मोदी उनके आवास पर पहुंचे और ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा किया.
श्री मोदी ने उनके कंधे पर हरी पट्टी वाला क्रीम रंग का अंगवसम डाला तथा एक गुलाब का फूल भेंट करके उन्हें बधाई दी.
श्री मोदी के साथ ही श्री शाह भी श्री नायडू के आवास पर पहुंचे और उन्हें मुबारकवाद दी.
कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने भी श्री नायडू के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी.
| Tweet![]() |