वेंकैया नायडू के घर जश्न का माहौल

Last Updated 05 Aug 2017 11:42:27 PM IST

देश के नये उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद श्री एम वेंकैया नायडू के निवास पर शनिवार की शाम जश्न का माहौल छा गया.


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नवनिर्वाचित भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने घर परिवार के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने देर शाम श्री नायडू के निवास पर पहुंच कर उनका अभिनंदन किया.

श्री मोदी ने उन्हें अंगवस और गुलाब का फूल भेंट किया तथा मिठाई भी खिलाई. श्री शाह ने उन्हें एक गुलदस्ता भेंट किया.

श्री नायडू के घर पर पहले से ही चहल पहल थी. उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत तय मानी जा रही थी. शाम को करीब सात बजे मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी शमशेर के शरीफ ने श्री नायडू के 13वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद वह श्री नायडू के घर गये और उन्हें जीत का प्रमाणपा सौंपा.

उधर जीत की घोषणा को श्री नायडू ने अपने परिवार के साथ टेलीविजन पर सुना. घोषणा के बाद उनकी पत्नी श्रीमती उषा नायडू मंच पर ही भावुक हो गयीं और उनके गले लग गयीं. श्री नायडू ने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवायीं.

इसके साथ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बंडारू दत्तात्रेय, डॉ. हषर्वर्धन, श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, अर्जुनराम मेघवाल, रामविलास पासवान, सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, आंध्रप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हरिबाबू ने भी अंगवस एवं गुलदस्ता भेंट किया. आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के सांसद, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी श्री नायडू का अभिनंदन किया.

उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही श्री नायडू के आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री नायडू का कल आंध्र प्रदेश के नैल्लोर में अपने पैतृक गांव जाने तथा सोमवार को श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिये जाने का कार्यक्रम है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment