पड़ोसी देशों को PM मोदी का 450 करोड़ का तोहफा, आज जीसैट-9 होगा लॉन्च

Last Updated 05 May 2017 07:20:42 AM IST

भारत आज साउथ एशिया कम्युनिकेशन सैटलाइट जीसैट-9 को लॉन्च करेगा.


ISRO आज लॉन्च करेगा जीसैट-9 (फाइल फोटो)

सैटलाइट प्रक्षेपण का काउंटडाउन शुरू हो गया है.इसे शाम को 4 बजकर 57 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. इस सैटलाइट से दक्षिण एशिया करे देशों के बीच कन्युनिकेशन को बढ़ावा मिलेगा.

सैटलाइट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्री हरिकोट स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा.इस उपग्रह को उसरो का रॉकेट GSLV-F09 लेकर जाएगा,इस उपग्रह की लागत करीब 235 करोड़ रूपये है.

इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों को संचार और आपदा सहयोग मुहैया कराना है.इस मिशन का जीवनकाल 12 साल का है.

8 सार्क देशों में से भारत,श्रीलंका,भूटान,अफगानिस्तान,नेपाल और मालदीप इस परियोजना का हिस्सा हैं.जबकि पाकिस्तान ने ये कहते हुए इससे बाहर रहने का फैसला किया है कि उसका अपना अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम है.

इस सैटलाइट को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के लिए उपहार माना जा रहा है.मई 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों से दक्षेस उपग्रह बनाने के लिए कहा था जो पड़ोसी देशों को भारत की ओर से उपहार होगा.

नेहा अवस्थी/सहारा समय डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment