लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की विधायकों को नसीहत, नेता बनने की गलतफहमी न पालें

Last Updated 05 May 2017 06:13:36 AM IST

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों को ईमानदारी से कार्य करने के साथ संसदीय संस्थाओं के प्रति आस्था बढ़ाने की नसीहत देते हुए कहा, विधायक जनप्रतिनिधि ही नहीं पालिसी मेकर भी होता है.


लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

आप सभी जनता के प्रतिनिधि हैं, नेता बनने की गलतफहमी अभी से न पालें.

सुश्री महाजन बृहस्पतिवार को यहां नये विधायकों के दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के समापन सत्र में बोल रही थीं. लोकसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के कथन के जरिए कहा, जनप्रतिनिधि बनने का अर्थ नेता बनना नहीं है. अभी आप सभी सिर्फ विधायक बने हो. विधायक मतदाता का मार्गदर्शक नहीं होता. अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता ने विधायक बनाया है,इसका हमेशा स्मरण रहना चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय परम्पराओं पर आस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि उसकी गरिमा बरकरार रखना भी विधायकों की जिम्मेदारी है. प्रजातंत्र में विधानसभा के सदस्यों का पहला काम ईमानदारी से काम करना और प्रजातांत्रिक मूल्यों को कायम रखना होता है.

सुश्री महाजन ने कहा संसदीय संस्थाओं को सही ढंग से चलाने के लिए परम्पराओं का पालन करना होगा. संसदीय परम्पराओं को मजबूत बनाये रखने के लिए विपक्ष को साथ लेकर काम करने से ही देश और प्रदेश का भला होता है. जनता के विास पर खरा उतरना और सामूहिक जिम्मेदारी से काम करने से ही अपेक्षाओं की पूर्ति होती है. उन्होंने कहा विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि वह सदन में सरकार के काम पर नजर रखे, ताकि सरकार ठीक काम करे.

सुश्री महाजन ने चुटकी ली कि जब कभी थकान लगे तो सिनेमा और नाटक भी देखना चाहिए. किताब भी पढ़ लेना चाहिए. अच्छे माहौल के लिए मनोरंजक विषयों को भी तरजीह देनी चाहिए. लोकसभा सदस्यों को तो उन्होंने फिल्म दंगल दिखवायी थी. उन्होंने नये विधायकों को सदन के नियमों, संविधान को भी पढ़ते रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा अच्छे इंसान ही लोकतंत्र को आगे ले जा सकते हैं. हमें महापुरूषों से सीखना चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष ने अपने सार्वजनिक जीवन का उदाहरण देते हुए कहा सफल जनप्रतिनिधि बनने के लिए ‘ना’ बोलना भी सीखना चाहिए. झूठा आासन देने से विश्वसनीयता घटती है और नाराज होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है. उन्होंने विधायकों से माला पहनने और पैर छुआने से परहेज करने की नसीहत दी. काम का प्रयत्न जनता और कार्यकर्ताओं को दिखना चाहिए.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment