ATS ने मुम्बई में पकड़ा आईएसआई का एक और एजेंट

Last Updated 04 May 2017 05:27:49 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट की फैजाबाद में गिरफ्तारी के बाद उसे जासूसी के बदले धन देने वाले एक और संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गुरुवार को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया.


आईएसआई एजेंट जावेद फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरण ने लखनऊ बताया कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को गिरफ्तार किए गए अल्ताफ कुरैशी के सहयोगी एजेंट मुम्बई के अग्री पाडा निवासी जावेद को गुरुवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि जावेद को ही पाकिस्तान से धन जमा करने के निर्देश मिलते थे और उसके बताने पर अल्ताफ ने खाते में धन जमा कराया था. उसके पास से पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि उसने कल फैजाबाद में पकड़े गये आईएसआई एजेंट आफताब (फैजाबाद) के खाते में पाकिस्तान में सक्रि य एक एजेंट के निर्देश पर जासूसी के एवज में धन जमा किया था.

महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य एजेन्टों के भी नाम सामने आने की उम्मीद है. दोनों अभियुक्तों अल्ताफ और जावेद को गुरुवार को मुम्बई की अदालत में इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र पेश करेंगे और ट्रांजिट रिमांड का आदेश लेकर दोनों को लखनऊ लाया जाएगा. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस की बुधवार को संयुक्त कार्रवाई में गुजरात के राजकोट के रहने वाले अल्ताफ भाई कुरैशी को मुम्बई के पाय धुनी क्षेत्र स्थित पोपल वाड़ी से गिरफ्तार किया गया.

अरुण ने बताया कि अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर आफताब के खाते में धन जमा कराया था. आफताब को यूपी एटीएस, सेना की खुफिया इकाई और उत्तर प्रदेश की खुफिया इकाई के आपसी समन्वय से बुधवार को फैजाबाद से गिरफ्तार किया गया था.

अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. इस गिरफ्तारी से आईएसआई नेटवर्क की और परतें खुल सकती हैं. इस प्रकरण में अभी और गिरफ्तारियां संभव हैं.

आरोप है कि आफताब नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में था और एटीएस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. एटीएस ने एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.

आफताब के पास से बरामद हुये फोन से आईएसआई नेटवर्क को लेकर और अधिक जानकारी मिलने की संभावना है. आफताब के बैंक खाते में जमा हुये पैसे के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में आईएसआई से प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा हमले करने की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की थी. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर प्रशिक्षित आतंकियों के समूह को फैजाबाद जिले के अयोध्या, वाराणसी, वृन्दावन और आगरा के ताजमहल जैसे धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाने के लिए कहा था.

एटीएस ने सभी जिला पुलिस कप्तानों को सतर्क कर दिया है. संभावित खतरे को लेकर रेलवे के पुलिस अधीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है. एटीएस ने हाल ही में आईएसआईएस-खुरासान माड्यूल का पर्दाफाश किया था. पिछले महीने इसी माड्यूल से संबद्ध संदिग्ध आतंकवादी सैफुल्लाह लखनऊ में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment