अमित शाह ने हिमाचल सरकार पर साधा निशाना, मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी

Last Updated 03 May 2017 10:12:58 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस नीत सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और विकास के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्षो के कार्यकाल में देश को नीतिगत पंगुता से निकालकर हर दृष्टि से उपर उठाने का सफल प्रयास किया है.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

पालमपुर में संवाददाताओं से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को नीतिगत पंगुता की स्थिति से निकालने का काम किया क्योंकि जब हम आये थे तब एक ऐसी सरकार चल रही थी जहां हर महीने घोटाले और भ्रष्टाचार का कोई न कोई मामला सामने आता था.  उन्होंने कहा कि आज देश आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में जो विकास यात्रा शुरू की है और पूरा देश जिस तरह से इस विकास यात्रा में जुटता जा रहा है, उस विकास यात्रा में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की जनता भी जुड़ना चाहती है.

\"\"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसा सर्व-स्पर्शीय एवं सर्व-समावेशी विकास का मॉडल देश के सामने रखा है जिस के अंदर हर व्यक्ति आ जाता है और विकास का यह मॉडल हर व्यक्ति के जीवन को स्पर्श करता है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए हर प्रकार से तैयार है और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि इस बार हिमाचल में भी तीन-चौथाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने भष्टाचार का ऐसा उदाहरण कभी नहीं देखा कि भष्टाचार के आरोप को कोई मुख्यमंत्री तमगे की तरह अपने सीने पर गौरव के साथ चिपकाए हुए इस तरह अपनी कुर्सी पर बैठा हुआ हो.

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार माफियाओं से घिरी हुई सरकार है, भष्टाचार और अकर्मण्यता में डूबी हुई सरकार है, वन माफियाओं को भी संरक्षण देने वाली सरकार है.

शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में केंद्रीय कर में जहां हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी 11,131 करोड़ रुपये थी, वहीं मोदी सरकार में 14वें वित्त आयोग में यह हिस्सेदारी करीब तीन गुणा बढ़कर 28,225 करोड़  रुपये हो गयी है.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय हिमाचल को रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के तहत 7889 करोड़ रुपये मिलता था, उसे मोदी सरकार ने लगभग छड़ गुणा बढ़ा कर 40625 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सबसे महत्वपूर्ण काम वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने का किया है, इससे हिमाचल प्रदेश के वीर जवानों को बहुत बड़ा फायदा पहुंचा है.


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में लोकोन्मुखी नीतियां बन रही है, उन नीतियों के अनुरूप ही योजनाए बन रही हैं और उन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सफल प्रयास भी हो रहा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि काका साहब कालेलकर की रिपोर्ट से लेकर आज तक देश के पिछड़े वर्ग को संवैधानिक मान्यता देने का काम तक नहीं हो पाया था, भाजपा की मोदी सरकार ने इस कार्य को आगे बढ़ाने की पहल की . उनका आशय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नही दिये जाने से था.

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की मांग से भी ज्यादा देने का प्रयास किया है.

अमित शाह ने कहा कि उड़ान योजना के तहत शिमला को देश के हवाई नक्शे पर स्थापित करने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है. हिमाचल प्रदेश के और छोटे-छोटे शहरों को भी जोड़ने की योजना है ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि वह हिमाचल सरकार से एक ही अपील करना चाहते है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए जो धन भेजा है, हिमाचल सरकार इसका सही तरीके से उपयोग करे .

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर की समस्या को बहुत संजीदगी और गंभीरता के साथ देख रही है, इस समस्या को सुलझाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी और जो भी जरूरी होगा, वह सब किया जाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment