मणिपुर और ओडिशा में 25 मई को होंगे राज्यसभा के उपचुनाव
Last Updated 03 May 2017 09:16:51 PM IST
मणिपुर और ओडिशा में रिक्त हुई कुल दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 25 मई को होंगे.
![]() (फाइल फोटो) |
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया 27 मई तक पूरी हो जाएगी.
मणिपुर से राज्यसभा सीट कांग्रेस के हाजी अब्दुल सलाम के निधन के कारण खाली हुई है.
ओडिशा से राज्यसभा सीट बीजू जनता दल के बिष्णु चरण दास के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है. दास को ओडिशा राज्य योजना बोर्ड का उपाध्यक्ष और बीजद के दलित प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है.
चुनाव की अधिसूचना आठ मई को जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि 15 मई है.
| Tweet![]() |