अमित शाह को खाना खिलाने वाले दंपति TMC में शामिल, BJP का आरोप- दबाव डाला गया

Last Updated 03 May 2017 04:44:00 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव नक्सलबाड़ी दौरे के दौरान उन्हें घर में खाना खिलाने वाले राजू महाली और गीता महाली ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.


अमित शाह को खाना खिलाने वाले दंपति TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में दोनों टीएमसी में शामिल हुए. परिवार का कहना है कि वह ममता बनर्जी से प्रेरित होकर टीएमसी में शामिल हुए हैं. लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजू महाली और गीता महाली पर दबाव डाला गया है.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि अमित शाह ने नक्सलबाड़ी से अपनी यात्रा इसलिए की थी कि वहां से आंदोलन की शुरुआत हई थी. वहां राजू महाली और गीता महाली के घर भोजन किया था. कल टीएमसी ने इन दोनों को अगवा कर लिया और सुबह वे लोग आये और उन्होंने अपनेआप को टीएमसी का सदस्य बताया. उनके घर के आगे पुलिस भी खड़ी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे दिन अमित जी जहां गए थे वहां भी लोगों को टीएमसी में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पश्चिम बंगाल में खौफ का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दबाव डाला जा रहा है. हम ममता जी से पूछना चाहते हैं कि क्या दबाव से लोकतंत्र को जीता जा सकता है."

उन्होंने कहा कि पहले बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ. रूपा गांगुली पर हमला हुआ. लेकिन शारदा और नारद की कार्रवाई रुकेगी नहीं वो सबूत पर हो रही है. मगर उसके लिए साधारण आदिवासियों को क्यों भुगतना पड़ रहा है. ऐसे कदम से बीजेपी का विस्तार नहीं रुकने जा रहा.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment