अमित शाह को खाना खिलाने वाले दंपति TMC में शामिल, BJP का आरोप- दबाव डाला गया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव नक्सलबाड़ी दौरे के दौरान उन्हें घर में खाना खिलाने वाले राजू महाली और गीता महाली ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
![]() अमित शाह को खाना खिलाने वाले दंपति TMC में शामिल |
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में दोनों टीएमसी में शामिल हुए. परिवार का कहना है कि वह ममता बनर्जी से प्रेरित होकर टीएमसी में शामिल हुए हैं. लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजू महाली और गीता महाली पर दबाव डाला गया है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि अमित शाह ने नक्सलबाड़ी से अपनी यात्रा इसलिए की थी कि वहां से आंदोलन की शुरुआत हई थी. वहां राजू महाली और गीता महाली के घर भोजन किया था. कल टीएमसी ने इन दोनों को अगवा कर लिया और सुबह वे लोग आये और उन्होंने अपनेआप को टीएमसी का सदस्य बताया. उनके घर के आगे पुलिस भी खड़ी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे दिन अमित जी जहां गए थे वहां भी लोगों को टीएमसी में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पश्चिम बंगाल में खौफ का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दबाव डाला जा रहा है. हम ममता जी से पूछना चाहते हैं कि क्या दबाव से लोकतंत्र को जीता जा सकता है."
उन्होंने कहा कि पहले बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ. रूपा गांगुली पर हमला हुआ. लेकिन शारदा और नारद की कार्रवाई रुकेगी नहीं वो सबूत पर हो रही है. मगर उसके लिए साधारण आदिवासियों को क्यों भुगतना पड़ रहा है. ऐसे कदम से बीजेपी का विस्तार नहीं रुकने जा रहा.
| Tweet![]() |