'बीमार सोनिया राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाएं'

Last Updated 03 May 2017 05:19:16 PM IST

कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को कहा कि बीमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त कर दें, क्योंकि इसमें विलंब के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत का अपना सपना साकार करने में मदद मिल रही है.


कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष जॉन फर्नाडीस (फाइल फोटो)

कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष जॉन फर्नाडीस ने कहा, "अगर सोनिया गांधी बीमार हैं तो उन्हें कांग्रेस को बीमार नहीं करना चाहिए और उन्हें कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में मोदी की मदद नहीं करनी चाहिए."

फर्नांडीस ने कहा, "अगर वह राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपना चाहती हैं तो उन्हें यह काम जल्द करना चाहिए."



कांग्रेस नेता ने 2014 के आम चुनाव में हार के बाद हाई कमान द्वारा तीन सालों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सत्र न बुलाने को भी गलत बताया और कहा कि इससे केवल पार्टी को नुकसान हो रहा है.

दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके फर्नांडीस ने कहा, "कांग्रेस को बीमार नहीं करना चाहिए. अगर मुझ जैसे कार्यकर्ता हों तो और हम साथ मिलकर काम करें तो कांग्रेस का फिर से उत्थान हो सकता है. कांग्रेस फिर से वापस आएगी, क्योंकि लोग चाहते हैं कि कांग्रेस आए. गोवा चुनाव से यह स्पष्ट है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment