राहुल गांधी आज गुजरात में फूंकेंगे चुनाव का बिगुल, आदिवासी वोट बैंक पर नजर

Last Updated 01 May 2017 10:02:01 AM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके मद्देनजर कांग्रेस ने पूरा जोर लगा रखा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यानि गुजरात दिवस के मौके पर गुजरात में हैं.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

वह नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा पहुंच गए हैं, जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे.

ये आदिवासी बहुल इलाका है और परंपरागत तौर पर आदिवासी कांग्रेस के साथ ही रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ साल में बीजेपी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है और आदिवासी कांग्रेस से दूर हुए हुए हैं.

यह रैली गुजरात में अपनी पकड़ बनाने की कांग्रेस की कोशिश मानी जा रही है.

कांग्रेस ने आदिवासी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी की है.

डेडियापाड़ा को चुनने के पीछे एक वजह ये भी है कि आसपास के नर्मदा, तापी, दाहोद, छोटा उदयपुर जैसे जिलों में खासी तादाद में आदिवासी रहते हैं.

कांग्रेस का कहना है कि बड़ी संख्या में आदिवासी राहुल को सुनने के लिए आएंगे.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment