देश से गरीबी मिटाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं मोदी : अकबर

Last Updated 30 Apr 2017 08:07:23 PM IST

केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री एम. जे. अकबर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से गरीबी मिटाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और दावा किया कि जल्द ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाएगी.


केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री एम. जे. अकबर (फाइल फोटो)

उन्होंने यह भी कहा कि देश में जो काम पिछले 70 साल में नहीं हुए, वे अब हो रहे हैं. भोपाल के बाहरी इलाके कजलीखेड़ा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये अकबर ने कहा, \'\'प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश से गरीबी मिट जाये और इसको जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. इसके लिए भाजपानीत संप्रग सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'इसी मकसद को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार गरीबों को सीधे सुविधाओं का लाभ दे रही है. बीच में बिचौलियों का खेल खत्म हा गया है. जो भी राशि अनुदान स्वरूप किसी को मिलती है, वह उसके बैंक खाते में सीधे जा रही है.\'\'



अकबर ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा लोगों के जीवन में समृद्धि लाने के प्रयास बड़ी तेजी से किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, \'\'पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना स्थित गांधी मैदान में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी ने कहा था कि हिन्दू एवं मुसलमानों को यह फैसला करने की जरूरत है कि उन्हें किससे लड़ाई लड़नी है. मोदी ने कहा था कि यह गरीबी है, जिससे हमें मिलकर लड़ाई लड़नी है.\'\'

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हाल ही में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए अकबर ने कहा कि जो सुकमा में हुआ, वह भी आतंकवाद था और उसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा, \'\'हम सब भारतीय एकजुट हैं और हमारा मुख्य शत्रु आतंकवाद है. जो सुकमा में हुआ, भले ही उसका धर्म से लेना-देना नहीं है, लेकिन उसका अलग रंग था. वे समाज के दुश्मन हैं.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment