जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में पाक के 8 जवान ढेर

Last Updated 18 Apr 2017 09:16:44 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया.


फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर फायरिंग जारी है, हालांकि, भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना की पांच चौकियां को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान के आठ जवान भी ढेर हुए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को एलओसी पर मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से शुरू हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया.

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी जारी रही.

इस अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी से दर्जनभर मवेशी भी मारे गए.



रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों ओर से गोलीबारी सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह शाम तक जारी रही.

एक अप्रैल को पुंछ सेक्टर के इसी इलाके में एक आईईडी विस्फोट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर नायब सुबेदार एसएस सोम शहीद हो गए थे.

पुंछ में मार्च में भी संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया गया.

 

आईएएनएस/भाषा/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment