तमिलनाडु में फिर सियासी उठापटक, पलानी-पन्नीर गुट में सुलह की कोशिशें

Last Updated 18 Apr 2017 09:44:23 AM IST

तमिलनाडु में जे. जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक में बने दो गुटों दूरियां अब कम होने लगी हैं. दोनों गुटों में सुलह हो सकती है.


पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी (फाइल फोटो)

अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़ों के विलय को लेकर बातचीत के बीच तमिलनाडु सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने सोमवार देर रात चेन्नई बैठक की.

बाद में इन मंत्रियों ने विरोधी गुट के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के विलय संबंधी प्रस्ताव का स्वागत किया और इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने का फैसला किया.

यह बैठक बिजली मंत्री के. थंगामणि के आधिकारिक आवास पर हुई.

बैठक से बाहर आते हुए वित्त मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दीनाकरन और पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़ों के विलय का रास्ता का साफ करने करने के तौर-तरीकों को लेकर काम चल रहा है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री यी विजय भास्कर भी शामिल हुए जो आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

विजय भास्कर का इस बैठक में शामिल होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी अटकल थी कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment