ED Raids: ED ने ‘फर्जी’ कॉल सेंटर मामले में दिल्ली-NCR में कई स्थानों पर मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) ने मंगलवार को एक ‘‘फर्जी’’ कॉल सेंटर के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की बड़ी खबर सामने आ रही है।
![]() |
अधिकारियों ने बताया कि इस कॉल सेंटर पर कई विदेशियों से लाखों अमेरिकी डॉलर की ठगी करने का आरोप है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के खानपुर इलाके में विदेशी फंडिंग और अन्य कई मामलों को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शुक्रवार (1 अगस्त, 2025 ) को छापेमारी कर रही है।
ED के अनुसार, जांच में पता चला है कि खानपुर में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था, जोकि अमेरिका जैसे देशों में रहने वाले विदेशी नागरिकों को ठगने के लिए निशाना बनाे थे।
बता दें कि ठगी करने वाले आरोपी खुद को कई नामी सॉफ्टवेयर कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को नकली या पाइरेटेड सॉफ्टवेयर बेचते थे और खुद को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और ऐसी ही बड़ी कंपनियों का रिप्रेजेंटेटिव बताकर विदेशियों से ठगी करने का काम करते थे।
ED के सूत्रों के अनुसार, बीती देर रात ईडी ने छापेमारी शुरू की गई और ये छापेमारी अभी भी 3 जगहों पर चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि 2016-17 से लेकर 2024-25 के बीच करीब 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग इनके खातों में आई है।
| Tweet![]() |