Russia-Ukraine War: रूस ने कीव पर किया ड्रोन और मिसाइलों से हमला, कम से कम दो लोगों की मौत

Last Updated 07 Sep 2025 10:20:43 AM IST

यूक्रेन की राजधानी पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।


रूस ने कीव पर किया ड्रोन और मिसाइलों से हमला, कम से कम दो लोगों की मौत

कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है।

उसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से निकाला।

कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को के अनुसार, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले और डार्नित्स्की जिले में एक आवासीय इमारत पर गिरा।

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment