North Korea ने नए क्रूज मिसाइल किया परीक्षण, अमेरिका एवं उसके सहयोगियों को दी धमकी

Last Updated 25 Jan 2024 10:20:11 AM IST

उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है।


North Korea ने नए क्रूज मिसाइल किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ उसका तनाव चरम पर है।

सरकारी मीडिया में यह रिपोर्ट दक्षिण कोरिया की सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके पश्चिमी तट के जलक्षेत्र में कई क्रूज मिसाइल दागी हैं।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने हालांकि इस संबंध में और सटीक जानकारी साझा नहीं की थी।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पुलह्वासल-3-31 मिसाइल अब भी अपने विकास के चरण में है और इसके प्रक्षेपण से पड़ोसियों को कोई खतरा नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइल ‘‘रणनीतिक’’ महत्व की है।

हाल के महीनों में कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया तेजी से हथियार विकसित कर रहा है और उसने अमेरिका एवं उसके एशियाई सहयोगियों को किसी भी उकसावे का मुहतोड़ जवाब देने की धमकी भी दी है।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment