Ukraine Attack on Russian Plane : विमान गिराए जाने के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की आपात बैठक बुलाई

Last Updated 25 Jan 2024 12:19:07 PM IST

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा है कि पकड़े गए यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहे रूसी विमान के गिराए जाने के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी- UNSC) की आपात बैठक बुलाई है।


रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने कहा कि मॉस्को ने बुधवार को बैठक बुलाने का अनुरोध किया, लेकिन सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।

लावरोव ने कहा कि एक रूसी आईएल-76 परिवहन विमान को मार गिराया गया, जिसमें तीन रूसी अधिकारियों और छह चालक दल के सदस्यों सहित 65 पकड़े गए यूक्रेनी सैन्य सैनिक सवार थे।

उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन द्वारा किया गया आतंकवादी हमला था, जिसके चलते विमान में सवार सभी लोग मारे गए।

लावरोव ने कहा कि यूक्रेन द्वारा खार्किव क्षेत्र से लॉन्च की गई एक वायु रक्षा मिसाइल ने बेलगोरोड क्षेत्र में विमान को गिरा दिया।

आईएल-76 पकड़े गए 65 यूक्रेनी सैनिकों को युद्ध बंदी की अदला-बदली के लिए मॉस्को से बेलगोरोड ले जा रहा था, जिस पर मॉस्को और कीव के बीच सहमति बनी थी।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment