7 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पहला चीन का दौरा करेंगे, शी जिनपिंग से भी करेंगे मुलाकात

Last Updated 22 Oct 2023 09:39:56 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात करने के लिए अमेरिका रवाना होने से कुछ घंटों पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने नवंबर की शुरुआत में चीन का दौरा करने की घोषणा की।


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

अल्बनीज के कार्यालय ने बताया कि चीन ऑस्ट्रेलियाई वाइन पर लगाए गए शुल्क की समीक्षा करने पर सहमत हो गया है। इन शुल्क के कारण 2020 के बाद से वाइन निर्माताओं के सबसे बड़े निर्यात बाजार के साथ व्यापार प्रभावी रूप से अवरुद्ध हो गया है।

अल्बनीज चार नवंबर से सात नवंबर तक बीजिंग एवं शंघाई की यात्रा करेंगे और वह सात साल में चीन का दौरा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

इस यात्रा के दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग से बीजिंग में मुलाकात करेंगे और इसके बाद शंघाई में ‘चीन अंतरराष्ट्रीय आयात प्रदर्शनी’ में शामिल होंगे।

अल्बनीज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं चीन की यात्रा करने के लिए उत्साहित हूं। यह एक स्थायी और लाभकारी संबंध स्थापित करने की दिशा में अहम कदम होगा।’’

उन्होंने कहा कि मजबूत कारोबार से दोनों देशों को लाभ होता है।

अल्बनीज की अमेरिका की यात्रा 23 अक्टूबर को शुरू होगी। वह 26 अक्टूबर तक वहां रहेंगे। वह अपनी चीन यात्रा के बाद 15 नवंबर से 17 नवंबर तक सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग नेताओं के मंच में भाग लेने के लिए पुन: अमेरिका आएंगे।

एपी
कैनबरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment