Nepal Earthquake : नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी में 6.1 तीव्रता के भूकंप
नेपाल की राजधानी काठमांडू आज (रविवार) को 6.1 तीव्रता के जोरदार भूकंप से हिल गयी।
![]() नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी में 6.1 तीव्रता के भूकंप |
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार,सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था।
इस भूकंप के किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों में भी महसूस किए गए।
नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
क्यों आता है नेपाल में भूकंप?
बता दें कि नेपाल उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं और ये हर सदी एक-दूसरे के तकरीबन दो मीटर पास खिसकती हैं जिसके परिणामस्वरूप दबाव उत्पन्न होता है और भूकंप आते हैं।
इससे पहले नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी।
| Tweet![]() |