Pakistan में Train पटरी से उतरी, 25 लोगों की मौत

Last Updated 06 Aug 2023 04:51:17 PM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले के सरहरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी उतर गए। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।


Pakistan में ट्रेन पटरी से उतरी, 25 लोगों की मौत

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए, बेनजीराबाद डिवीजन के आयुक्त अब्बास बलूच ने कहा कि घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि यात्री अभी भी एक बोगी में फंसे हुए हैं।

क्षतिग्रस्त बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है। राहत कार्यों में सेना भी जुट गई है। 

इस हादसे से आंतरिक सिंध जिलों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि प्रभावित ट्रैक पर सेवाएं फिर से शुरू करने में 18 घंटे लग सकते हैं। घायलों को इलाज के लिए नवाबशाह के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment