Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद Punjab प्रांत में धारा 144 लागू

Last Updated 06 Aug 2023 05:33:14 PM IST

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विभिन्न जिलों में सात दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है, जबकि कई पीटीआई समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।


Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद Punjab प्रांत में धारा 144 लागू

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार- कसूर, झेलम, मियांवाली, मंडी बहाउद्दीन और रावलपिंडी जिलों में 7 दिनों के लिए सभाओं, सार्वजनिक बैठकों, प्रदर्शनों, धरना और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला एवं सत्र अदालत द्वारा तोशाखाना मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पीटीआई प्रमुख को शनिवार को उनके ज़मान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया था। डॉन रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद पीटीआई ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे उनके कई समर्थकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment