Imran की गिरफ्तारी पाकिस्तान का आंतरिक मामला : अमेरिका

Last Updated 06 Aug 2023 12:29:25 PM IST

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan's arrest) पाकिस्तान (Pakistan) का आंतरिक मामला है।


इमरान की गिरफ्तारी

डॉन ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "पाकिस्तान में इमरान खान और अन्य राजनेताओं के खिलाफ मामले एक आंतरिक मामला है।"

प्रवक्ता ने कहा, "हम पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन के सम्मान का आह्वान करते हैं, जैसा कि हम दुनिया भर में करते हैं।"

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की राय है कि इससे राजनीतिक संकट और बिगड़ जाएगा।

वाशिंगटन के विल्सन सेंटर में दक्षिण एशियाई मामलों के विद्वान माइकल कुगेलमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया: “अभी कुछ समय पहले, पाकिस्तान का राजनीतिक संकट थोड़ा कम होता दिख रहा था, सरकार ने पद छोड़ने और चुनाव की तैयारी को एक कार्यवाहक के लिए रास्ता बनाने का वादा किया था।”

उत्तरी अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर ने पोस्ट किया, “एक प्रधानमंत्री को इकामा पर दोषी ठहराया गया और अब दूसरे को कलाई घड़ी बेचने का दोषी ठहराया गया। ऐसी छोटी-छोटी बातों पर राजनेता बदनाम हो जाते हैं, जबकि अधिक गंभीर आरोपों के साथ बच जाते हैं।

उन्होंने लिखा, “राजनेताओं का इस्तेमाल होता रहता है और फिर इमरान खान की तरह उन्हें त्याग दिया जाता है। हम गोल-गोल घूमते रहते हैं।''

खान के कई समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एकत्र हुए और उनके पक्ष में नारे लगाए।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment