Russia Ukraine War : यूक्रेन के मेडिकल क्लीनिक पर रॉकेट हमला

Last Updated 27 May 2023 07:19:51 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky) ने कहा कि निप्रो शहर (Dnipro city) में एक चिकित्सा क्लिनिक पर रूसी रॉकेट हमले में एक व्यक्तिकी मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।


यूक्रेन के मेडिकल क्लीनिक पर रॉकेट हमला

इंस्टाग्राम पर हमले की पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति ने क्षतिग्रस्त इमारत का एक वीडियो भी पोस्ट किया, इसमें घटनास्थल पर दमकलकर्मी और ढांचे से धुआं निकलते दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, गोलाबारी के बाद की स्थिति को खत्म किया जा रहा है और पीड़ितों को बचाया जा रहा है।

जेलेंस्की की पुष्टि से पहले, निप्रो के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही लिसाक ने कहा कि शहर पर गुरुवार रात ड्रोन और रॉकेट से हमला किया गया था।

एजेंसी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment