United Nationsने किया भारत की पहल का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र (United Nations)के शीर्ष अधिकारियों ने दुनियाभर में शांतिरक्षा अभियान में भारत (India) की भूमिका और योगदान की प्रशंसा की तथा विश्व निकाय के जान गंवाने वाले शांतिरक्षकों के सम्मान में स्मारक दीवार बनाने की उसकी पहल का समर्थन किया है।
![]() संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (फाइल फोटो) |
यहां बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस (The International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने संघषर्रत देशों में काम करते हुए अपनी जान गंवाने वाली महिलाओं और पुरुषों के सम्मान में स्थापित शांतिरक्षक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गुतारेस (Antonio Guterres0 ने जनरल असेंबली हॉल में ‘डैग हैमरस्कॉल्ड मेडल’ समारोह (Dag Hammarskjold Medal' Ceremony) की अध्यक्षता भी की जिसमें पिछले साल संयुक्त राष्ट्र के तहत सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले तीन भारतीय शांति सैनिकों समेत 103 सैन्य, पुलिस और असैन्य शांति सैनिकों को मरणोपरांत उनकी सेवा और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया गया।
| Tweet![]() |