तुर्की ने कुरान व तुर्की के झंडे को जलाने पर डेनमार्क के राजदूत को किया तलब

Last Updated 15 Apr 2023 09:28:12 AM IST

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में कुरान व तुर्की के झंडे को जलाने के मामले में डेनमार्क के राजदूत डैनी अन्नान (Danish Ambassador Danny Annan) को तलब किया है।


तुर्की ने कुरान व तुर्की के झंडे को जलाने पर डेनमार्क के राजदूत को किया तलब

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में इन घटनाओं की अनुमति देना अस्वीकार्य है।

तुर्की की चेतावनी के बावजूद अधिनियम की अनुमति दी गई थी।

तुर्की मीडिया ने बताया कि 'पैट्रियट्स गो लाइव' (patriots go live) नामक एक मुस्लिम विरोधी समूह ने कोपेनहेगन में तुर्की दूतावास के सामने कुरान की प्रति और तुर्की का झंडा जलाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के कृत्यों की दुनिया के सभी मुसलमानों द्वारा निंदा की जाती है, डेनमार्क से इस तरह की घटनाओं को रोकने का आग्रह किया गया है।

आईएएनएस
अंकारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment