बाल-बाल बचे जापान के PM किशिदा, भाषण से पहले बम विस्फोट, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 15 Apr 2023 09:25:41 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान फेंके गए बम से बाल-बाल बच गए। मामले में सदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी स्थानीय मीडिया में दी गई।


बाल-बाल बचे जापान के PM किशिदा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के बाद किशिदा ने तुरंत कवर लिया और सैकाजाकी बंदरगाह पर घटनास्थल से चले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई चोट या क्षति नहीं हुई है।

संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए इसकी पुष्टि की।

एनएचके फुटेज में लोगों की भीड़ को भागते हुए दिखाया गया है, क्योंकि उस क्षेत्र में धुंआ भर गया था, जहां जोरदार धमाका सुना गया। पुलिस अधिकारी संदिग्ध को जमीन पर दबोच रहे थे।

क्योदो न्यूज ने कहा कि धुएं के साथ आग की लपट जैसी दिखने वाली वस्तु को शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे किशिदा पर (स्थानीय समयानुसार) फेंका गया, जब वह प्रतिनिधि सभा के उपचुनाव के समर्थन में भाषण देने की तैयारी कर रहे थे।

समाचार आउटलेट ने कहा कि किशिदा वर्तमान में वाकायामा प्रान्त मुख्य पुलिस मुख्यालय में हैं। उन्होंने अपना भाषण रद्द कर दिया है।

यह घटना तब हुई जब जापान अगले महीने हिरोशिमा में ब्लॉक के नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले साप्पोरो और नागानो के करुइजावा शहर में जी 7 मंत्रिस्तरीय बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

गौरतलब है पिछले साल जुलाई में जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment