यूक्रेन को 10 लेपर्ड टैंक देगा स्वीडन

Last Updated 25 Feb 2023 09:06:35 AM IST

स्वीडिश सरकार ने कहा है कि देश यूक्रेन को 10 लेपर्ड 2 टैंक और वायु रक्षा प्रणाली मुहैया कराएगा।


यूक्रेन को लेपर्ड टैंक देगा स्वीडन
स्वीडिश टेलीविजन (एसवीटी) ने प्रधान मंत्री उल्फ के हवाले से कहा, जर्मनी की पहल पर हमने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक देने का फैसला किया है।
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पीएम उल्फ ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जोंसन ने एसवीटी को बताया कि लगभग 10 टैंक यूक्रेन भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर बटालियनों के साथ-साथ ब्रिगेड भी बना रहे हैं।

स्वीडन हॉक और आइरिस टी विमान भेदी प्रणाली भी यूक्रेन को देगा।

उधर, रूस के राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने रविवार को कहा, कीव को हथियारों की आपूर्ति से वैश्विक तबाही होगी।
 

आईएएनएस
स्टॉकहोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment