आस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर लगाया खालिस्तानी झंडा
Last Updated 25 Feb 2023 08:39:05 AM IST
आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया और कार्यालय पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया।
![]() आस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर लगाया खालिस्तानी झंडा |
शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई। यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा देश का दौरा किए जाने और आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को लक्षित करने वाली ‘कट्टरपंथी गतिविधियों’ के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के कुछ दिन बाद हुई है।
‘द आस्ट्रेलिया टुडे’ पोर्टल के अनुसार ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड स्थित भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को 21 फरवरी की रात खालिस्तान समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया।
| Tweet![]() |