जापोरिज्जि़या परमाणु ऊर्जा संयंत्र के क्षेत्र में शक्तिशाली विस्फोट

Last Updated 21 Nov 2022 11:45:07 AM IST

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच शनिवार शाम और रविवार की सुबह जापोरिज्जि़या परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के क्षेत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुए।


जापोरिज्जहिया परमाणु संयंत्र के पास जोरदार धमाका : आईएईए

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईएईए के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि, रविवार को जापोरिज्जि़या एनपीपी के पास और संयंत्र स्थल पर एक दर्जन से अधिक विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

द आईएईए, जिसने संयंत्र के प्रबंधन का हवाला दिया, ने कहा कि जापोरिज्जहिया एनपीपी साइट पर कुछ इमारतें और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन परमाणु सुरक्षा खतरे में नहीं है।

आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने रूस और यूक्रेन से जल्द से जल्द जापोरिज्जहिया एनपीपी के आसपास एक परमाणु सुरक्षा और सुरक्षा क्षेत्र लागू करने का आग्रह किया।

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक जापोरिज्जहिया एनपीपी, मार्च महीने से ही रूसी सेना के नियंत्रण में है।

हाल के महीनों में, रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर हमलों का आरोप लगाते हुए संयंत्र पर गोलाबारी की है।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment