बोरिस जॉनसन सरकार को झटका, और मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Last Updated 06 Jul 2022 06:07:03 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक ताजा झटका देते हुए बुधवार को और तीन मंत्रियों ने उनकी सरकार से इस्तीफा दे दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री विल क्विंस और रॉबिन वॉकर और मंत्री के सहयोगी लॉरा ट्रॉट ने इस्तीफा दे दिया।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

विल क्विंस ने कहा कि उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जबकि लौरा ट्रॉट ने कहा कि वह सरकार के प्रति 'विश्वास' खो चुकी हैं, इसलिए पद छोड़ रही हैं।

स्वास्थ्य और वित्त मंत्रियों के जाने के बाद इन इस्तीफे ने प्रधानमंत्री पर दबाव बढ़ा दिया है।

बोरिस जॉनसन के दो शीर्ष मंत्रियों - राजकोष के चांसलर ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार को सरकार छोड़ दी थी।

जाविद ने एक ट्वीट में कहा, "मैंने स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल राज्य सचिव के रूप में अपना इस्तीफा देने के लिए प्रधानमंत्री से बात की है। इस भूमिका में सेवा करना एक बड़ा सौभाग्य रहा है, लेकिन मुझे खेद है कि मैं अब अच्छे विवेक के साथ काम नहीं कर सकता।"

जाविद ने कहा कि वह अब अच्छे विवेक के साथ बोरिस जॉनसन की सरकार में सेवा नहीं दे सकते, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री में विश्वास खो दिया है।

एक पत्र में पद छोड़ने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं सहज रूप से एक टीम खिलाड़ी हूं, लेकिन ब्रिटिश लोग भी अपनी सरकार से ईमानदारी की उम्मीद करते हैं। एक नेता के रूप में आपने जो स्वर निर्धारित किया है और आप जिन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे आपके सहयोगियों पर प्रतिबिंबित होते हैं। हम हमेशा लोकप्रिय नहीं हो सकते, लेकिन हम राष्ट्रीय हित में कार्य करने में सक्षम हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "दुर्भाग्य से, मौजूदा हालात में जनता यह निष्कर्ष निकाल रही है कि हम अब वैसा नहीं रहे। पिछले महीने विश्वास मत से पता चला कि बड़ी संख्या में हमारे सहयोगी हम से सहमत हैं। यह विनम्रता, पकड़ और एक नई दिशा का क्षण था। मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि यह स्थिति आपके नेतृत्व में नहीं बदलेगी और आपने मेरा आत्मविश्वास भी खो दिया है।"

इसके तुरंत बाद सुनक ने भी बोरिस को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा, "हम मौलिक रूप से बहुत अलग हैं। जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से और गंभीरता से संचालित होगी। मेरा मानना है कि इन मानकों के लिए हमें लड़ना होगा और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।"

सुनक ने लिखा, "हमारा देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा है। मैं सार्वजनिक रूप से मानता हूं कि जनता उस सच्चाई को सुनने के लिए तैयार है। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि एक बेहतर भविष्य का रास्ता कौन सा है।"

"अगले सप्ताह अर्थव्यवस्था पर हमारे प्रस्तावित संयुक्त भाषण में यह स्पष्ट हो जाएगा कि हमारे दृष्टिकोण मौलिक रूप से बहुत अलग हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं सरकार छोड़ने से दुखी हूं, लेकिन मैं अनिच्छा से इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि हम इस तरह से काम करना जारी नहीं रख सकते।"

 

 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment