फ्रांस की ऊर्जा कंपनियों ने लोगों से ईंधन, बिजली के इस्तेमाल में कटौती की अपील की

Last Updated 28 Jun 2022 05:23:45 AM IST

फ्रांस की तीन ऊर्जा कंपनियों ने रूस से आपूर्ति बंद होने और यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर रविवार को फ्रांस की जनता से तत्काल ईंधन, तेल, बिजली और गैस की खपत कम करने की अपील की है।


फ्रांस की ऊर्जा कंपनियों ने लोगों से ईंधन, बिजली के इस्तेमाल में कटौती की अपील की

तीन कंपनियों टोटल एनर्जीज, ईडीएफ और एंजी के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा है, ‘ये प्रयास निश्चित रूप से सामूहिक और व्यापक स्तर पर होने चाहिए।’ यह बयान फ्रेंच साप्ताहिक पत्रिका ‘दू दिमान्शे’ में प्रकाशित हुआ है।

रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला शुरू करने के बाद 27 देशों के समूह द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाए जाने के जवाब में कई यूरोपीय देशों को गैस आपूर्ति बंद कर दी है।

यूरोप की ऊर्जा प्रणाली कुछ महीनों से गंभीर तनाव में है। उपमहाद्वीप में गैस भंडार को लेकर सतर्कता बढ़ गयी है और आपूर्ति में कटौती की जा रही है। अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस भी सर्दियों के लिए अपने गैस भंडार को तैयार रखने का प्रयास कर रहा है।

फ्रांस का उद्देश्य सर्दियों से पहले भंडार को तैयार कर लेना है ताकि आर्थिक और राजनीतिक संकट से बचा जा सके। ऊर्जा कंपनियों ने कहा, ‘गर्मियों में आज की कार्रवाई हमें सर्दियों के लिए पहले से तैयार रखेगी।’

यूक्रेन में युद्ध की वजह से गैस आपूर्ति की कमी के कारण यूरोप में बिजली उत्पादन बढ़ाने और सूखे की आशंका को देखते हुए पनबिजली उत्पादन में कमी करने का दबाव है।

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment