पाकिस्तान में खाई में गिरी वैन, 22 लोगों की मौत

Last Updated 08 Jun 2022 05:13:56 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बुधवार तड़के एक वैन गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 यात्रियों की मौत हो गई। डॉन अखबार ने जिले के उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से खबर दी है कि वैन 23 लोगों को लेकर लोरालाई से झोब के रास्ते जा रही थी।


पाकिस्तान में खाई में गिरी वैन, 22 लोगों की मौत

कासिम ने कहा, यात्रियों से भरी वैन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी से गिर गई। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान की अख्तरजई जगह एक आदिवासी इलाका है। यह 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

हादसे में एक यात्री के घायल होने की भी खबर है। जिसको क्वेटा रेफर कर दिया गया है। वहीं शवों को किला सैफुल्ला जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है।

मरने वालों में 5 बच्चे, 5 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना पर दुख जताया है।

बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment