स्पेसएक्स कैप्सूल से चार नए यात्री अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे

Last Updated 25 Apr 2021 01:52:59 AM IST

नए सिरे से तैयार किया गया स्पेसएक्स कैप्सूल (अंतरिक्ष यान) चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंचा।


स्पेसएक्स कैप्सूल से चार नए यात्री अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे

एलन मस्क की कंपनी द्वारा एक साल से भी कम समय में कराई गई यह तीसरी अंतरिक्ष यात्रा है।

ड्रैगन नाम का यह कैप्सूल नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना होने के एक दिन बाद हिंद महासागर के ऊपर 420 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगा रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से स्वचालित तरीके से जुड़ गया।

इस कैप्सूल की मदद से आईएसएस पहुंचे चारों अंतरिक्षयात्री अमेरिका, फ्रांस और जापान का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अगले छह महीने तक वहीं रहेंगे जबकि पहले से रह रहे चार आंतरिक्ष यात्री अपने ड्रैगन कैप्सूल से बुधवार को धरती पर लौटेंगे। यह पहली बार है जब अंतरिक्ष केंद्र पर एक ही समय पर दो स्पेस एक्स चालक दल ड्रैगन साथ-साथ खड़े हैं।

हालांकि, यह नासा के लिए स्पेसएक्स की तीसरी उड़ान है जिसमें यात्रियों को भेजा गया है।

यह पहली बार है जब पहले इस्तेमाल किए गए यान का दोबारा इस्तेमाल किया गया है और मस्क द्वारा चांद और मंगल पर मनुष्य की यात्रा कराने की योजना के लिए जरूरी माना जा रहा है।

एपी
केप केनवेरल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment