पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रूस, बंगलादेश सहित इन देशों ने जताया दुख

Last Updated 01 Sep 2020 11:37:19 AM IST

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने शोक व्यक्त किया है।


पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीग्राम कर कहा कि मुखर्जी ने अपने हमवतन और उच्च अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण का सम्मान प्राप्त किया।

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को भेजे अपने शोक सन्देश ने कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव कुमार मुखर्जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। राष्ट्रपति और अन्य सरकारी पदों के तौर पर काम करते हुए मुखर्जी ने अपने हमवतन और उच्च अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण से उचित सम्मान अर्जित किया।
         
राष्ट्रपति ने कहा, रूस का सच्चे दोस्त होने के नाते मुखर्जी ने भारत और रूस के बीच विशेष रूप से रणनीतिक साझेदारी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण व्यक्तिगत योगदान दिया। पुतिन ने दिवंगत राष्ट्रपति के परिवार और भारतीय लोगों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।


         
वही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने शोक सन्देश में दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी संबंधों को और बेहतर करने के लिए मुखर्जी के योगदान को याद किया।



हसीना और हनीद ने दिवंगत आत्मा की शात शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त की। मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट किया कि वह एक राजनेता के रूप में उत्कृष्ट थे, एक लेखक और एक व्यक्ति जो सभी से प्यार करते थे। जिस जुनून के साथ उन्होंने अपने देश की सेवा की, वह अद्वितीय है।

 

इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें इजराइल का सच्चा मित्र बताया और कहा कि मुखर्जी ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करने में मदद की।

रिवलिन ने ट्वीट किया, ‘‘इजराइल पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से दुखी भारत के लोगों और मुखर्जी के परिवार के साथ खड़ा है। मुखर्जी देश और विदेश में एक बहुत सम्मानित राजनेता थे और इजराइल के एक सच्चे दोस्त थे जिन्होंने हमारे देशों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत किया।’’

 

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ओली का कहना है कि 'उनके निधन से नेपाल ने एक महान दोस्त खो दिया। हम उनके सार्वजनिक जीवन की विभिन्न क्षमताओं में नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद करते हैं।'


भूटान के पीएम लोटाय शेरिंग ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया।

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने मुखर्जी के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुखर्जी के कार्यकाल में भारत-फ्रांस संबंध नई उंचाइयों पर पहुंचा।      

भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की ओर से हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।‘‘

भारत स्थित सिंगापुर के मिशन, अफगानिस्तान दूतावास, रूस के राजदूत, ब्राजील के राजदूत और नेपाल के राजदूत की ओर से भी मुखर्जी के निधन पर शोक जताया गया।

पूर्व राष्ट्रपति को गत 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और गुर्दे में भी गड़बड़ी हो गयी जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।
 

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment