प्रणब मुखर्जी एक सच्चे जनसेवक थे: बाइडन

Last Updated 01 Sep 2020 11:13:12 AM IST

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक संदेश में अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने दिग्गज नेता को एक 'सच्चा जनसेवक' कहा है।


जो बाइडन, प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को ट्वीट किया, "राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में हमारे दोनों राष्ट्रों के संबंधों के महत्व पर गहरा विश्वास किया।"

उन्होंने कहा, "जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उनके निधन के बारे में सुनकर दुखी हैं। उनके प्रियजनों और भारतीय लोगों के लिए हमारी प्रार्थना।"

बाइडन ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी डाला, जिसमें वह मुखर्जी के साथ नजर आ रहे हैं।"

भारत के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

वह 2012 से लेकर 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment