मेरे पास कमला हैरिस से ज्यादा भारतीय हैं : ट्रंप

Last Updated 16 Aug 2020 06:05:21 AM IST

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए बतौर उम्मीदवार चुनी गईं कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनके पास हैरिस से ज्यादा भारतीय हैं। कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की संतान हैं।


ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी के लॉ इंफोर्समेंट यूनियन, पुलिस बेनवलेन्ट एसोसिएशन (पीबीए) को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की, जिसने व्हाइट हाउस की दौड़ में राष्ट्रपति का समर्थन किया है।

राष्ट्रपति ने कहा, "वह भारतीय मूल की हैं। याद रखें मैंने कहा है कि मेरे पास उनसे ज्यादा भारतीय हैं .. मेरे पास उनसे कहीं ज्यादा हैं।"

हैरिस पर ट्रंप ने यह कहने के एक दिन बाद ताजा हमला किया है कि कैलिफोर्निया की सीनेटर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के लिए योग्य नहीं हैं।



उन्होंने कहा, "मैंने आज ही सुना है कि वह इसके लिए जरूरी योग्यताओं के लिहाज से खरी नहीं उतरती हैं।"

11 अगस्त को, बाइडन ने 3 नवंबर के चुनाव के लिए ऐतिहासिक कदम के रूप में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना, जिसने अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों के लिए एक सफलता को चिह्न्ति किया है।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment