बगदाद एयरपोर्ट में रॉकेट से हुए हमले

Last Updated 16 Aug 2020 06:09:09 AM IST

बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास तीन कत्यूषा रॉकेट दागे गए। इराकी सेना ने इसकी सूचना दी है।


बगदाद एयरपोर्ट में रॉकेट से हुए हमले

इराकी संयुक्त अभियान कमांड ने अपने बयान में कहा कि यह हमला शुक्रवार को हुआ जिसमें दक्षिण-पश्चिमी बगदाद के अल-राधवानियाह क्षेत्र से तीन रॉकेट दागे गए।

बयान में आगे कहा गया कि इस हमले से मामूली नुकसान हुआ है।

इस बीच, गृह मंत्रालय के सूत्र ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि ये तीनों रॉकेट एयरपोर्ट के पास इराकी सैन्य शिविर के पास वहां जाकर गिरे जहां अमेरिकी सेना इराकी सेना के साथ मिलकर ट्रेनिंग कर रही थी हालांकि इसके चलते जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है।



अभी तक किसी भी समूह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बगदाद हवाईअड्डे, इराकी सैन्य शिविर के साथ-साथ ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास में मोर्टार और रॉकेट से लगातार हमले होते रहे हैं।

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ जंग में यहां के सैनिकों की मदद करने और सुझाव देने के लिए इराक में पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment